कल्याणपुर स्थित सदर SDPO-2 कार्यालय का SP ने किया निरीक्षण, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- कल्याणपुर स्थित सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 के कार्यालय का बुधवार को एसपी अशोक मिश्रा ने निरीक्षण किया व लंबित कांडों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एसडीपीपीओ कार्यालय के साथ-साथ अनुमंडलाधिन थानों के लंबित कांडों से संबंधित आवश्यक कागजातों की जांच की। साथ ही गोपनीय शाखा की फाइलों के रख-रखाव व निष्पादित फाइलों का गहन निरीक्षण किया। इसके अलावा लंबित कांडों के तत्वरित निष्पादन व अनुसंधान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।
फाइलों का गहन अध्ययन कर अलग-अलग थानों के गंभीर मामलों के संबंध में उन्होंने निर्देश दिया। इस दौरान एसडीपीओ विजय ने लंबित कांडों के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया। एसपी ने एसडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिया, जिसमें अभिलेखों की सुरक्षा व कार्यो के निष्पादन पर अधिक जोर दिया।