समस्तीपुर में 26 शिक्षकों का आठ दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- प्रखण्ड के अल्फा मध्य विद्यालय बी. एलोथ के ICT लेब में उजियारपुर, वारिसनगर और सरायरंजन प्रखण्ड के कुल 26 शिक्षकों का आठ दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण जिला समन्वयक गंगाधर प्रसाद के देख-रेख में मंगलवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को कम्प्यूटर की शिक्षा में दक्ष बनाना है। आये दिन विद्यालय से ई-शिक्षा कोष व यूूूू-डायस कोड आदी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन में शिक्षको की भागीदारी अधिक से अधिक हो सके इसके लिए प्रशिक्षण आवश्यक है। इसके साथ ही बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा प्राथमिक स्तर पर मिल सके और बच्चों की सर्वांगीण विकास होगा।
मौके पर प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि कम्प्यूटर एक बहुमुखी उपकरण है जिसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जा सकता है। प्रशिक्षक अक्षय कुमार साह , प्रभात कुमार, गौतम कुमार और सुधीर कुमार सुधांशु ने कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में कम्प्यूटर की महाथी भूमिका है। शिक्षक प्रशिक्षु लालबाबू सिंह, रंजेश कुमार, अरुण कुमार, सत्य ज्योति, कुमारी अपर्णा, आभा त्रिपाठी आदि कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण लिया।