समस्तीपुर स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र लूटकांड का वांछित अपराधी विश्वजित चढ़ा STF के हत्थे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : बिहार एसटीएफ की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र से 9.75 किलो सोना व 15 लाख 2 हजार 791 रूपये नगद लूट मामले में वांछित चल रहे बदमाश विश्वजीत कुमार को वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। वह वैशाली जिले के बिदुपुर थाना निवासी प्रेम प्रकाश की हत्या मामले में भी फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि इससे पहले एसटीएफ व समस्तीपुर पुलिस ने दो लाख के इनामी वैशाली के करमवीर उर्फ धर्मवीर व एक सोनार समेत 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उनके पास से भारी मात्रा में आभूषण, नगद व हथियार बरामद हुए थे। अन्य गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वैशाली जिले के ही बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के किशन देव सिंह के पुत्र रवीश कुमार, समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के बेलसंडी गांव के रविंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र रणधीर कुमार उर्फ बबलू और वैशाली जिले के ही विदुपुर थाना क्षेत्र के नयानगर के सुबोध कुमार के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गई है जिन्हें 10 दिन पहले जेल भेजा जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी वैशाली जिला के बिदुपुर थाना निवासी प्रेम प्रकाश की हत्या में एवं समस्तीपुर नगर थाना अंतर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुए लूट की घटना में संलिप्त था। (2/3)
— Bihar Police (@bihar_police) May 28, 2025