शिवाजीनगर में बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौ’त, अंतिम संस्कार से लौटते समय हुआ हादसा

समस्तीपुर/शिवाजीनगर : शिवाजीनगर थाना अंतर्गत भटौरा पंचायत के श्रीरामपुर गांव के समीप रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान डुमरा मोहन पंचायत के दुबेपुर गांव निवासी 70 वर्षीय राम रटन मंडल के रूप में हुई है। वह पेशे से राजमिस्त्री थे और हाल ही में अपनी पत्नी को खो चुके थे। परिजनों के अनुसार राम रटन मंडल भटौरा गांव में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। वहां से साइकिल से घर लौटते समय श्रीरामपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत शिवाजीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर सुभाष ने उन्हें दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

राम रटन मंडल अपने पीछे तीन पुत्र कैलाश मंडल, जय प्रकाश मंडल और कौशल मंडल का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि राम रटन मंडल एक मेहनती और मिलनसार व्यक्ति थे। पत्नी की मौत के बाद वह काफी टूट गए थे, लेकिन परिवार के लिए काम करते रहे।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषी बाइक सवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।






