विभूतिपुर के भीम अखाड़ा में जूही ने धनवंतरी को और करण ने गोलू को, चित कर शील्ड पर जमाया कब्जा

समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत स्थित दैंता पोखर भीम अखाड़ा परिसर में सर्व कल्याणी मां दुर्गा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का समापन धूमधाम से हुआ। फाइनल मुकाबले में कटिहार के करण पहलवान ने गोरखपुर के गोलू पहलवान को चित कर पुरुष वर्ग की शील्ड पर कब्जा जमाया। वहीं महिला वर्ग में बेगूसराय की जूही पहलवान ने पटना की धनवंतरी पहलवान को हराकर शील्ड अपने नाम की।
विजेता और उपविजेता महिला एवं पुरुष पहलवानों को भाजपा नेता अरविंद कुशवाहा, कमिटी के अध्यक्ष रामनाथ राय, सचिव रंजीत पोद्दार, संयोजक रणवीर कुमार विनोद, कोषाध्यक्ष रंजीत राय, अंजनी कुशवाहा और सतीश झा ने संयुक्त रूप से कप एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

फाइनल से पूर्व कुल 28 जोड़ी पुरुष एवं 6 जोड़ी महिला पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। इनमें नेपाल के सुल्तान पहलवान की कुश्ती विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा संतोष पागल (कानपुर), महावीर थापा (नेपाल), लक्की (प्रयागराज), नर्सिंग (गोपालगंज), अमर (नेपाल), राजहरण (गोरखपुर), लक्ष्मण, संतोष, रामप्रवेश, भूरा, धीरेंद्र, विकास, शहाबुद्दीन, रितुराज, कुंदन, दिनेश, सूरज, चन्द्रसेन, दिगंबर, मस्ताना, उत्तम, सोनू, एहसान, प्रियंका, साध्वी, और आरती जैसे पहलवानों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत स्थित दैंता पोखर भीम अखाड़ा के प्रांगण में आयोजित कुश्ती दंगल में करण व जूही पहलवान बनी विजेता। करण पहलवान ने गोलू को और जूही पहलवान ने धनवंतरी को चित कर शील्ड पर जमाया कब्जा।#Samastipur #Vibutipur pic.twitter.com/4JuHswvBI4
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 5, 2025
निर्णायक मंडली की भूमिका कमल पहलवान और रामप्रीत पहलवान ने निभाई। वहीं दर्शकों के बीच रोमांच बनाए रखने के लिए अमर चौधरी और मनोरंजन प्रसाद मिश्र ने आंखों देखा हाल सुनाया। मौके पर स्थानीय विधायक अजय कुमार, समाजसेवी राजीव कुमार रंजन, मेला कमिटी के अध्यक्ष रामप्रवेश राय, मंटून राय, संतोष कुमार, शिलवंत राय समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शकों ने शिरकत की और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।







