समस्तीपुर के मौलाना मजहरुल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवारों को किया गया सम्मानित

समस्तीपुर : स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वाधान में स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारी परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन समिति की परंपरा के अनुसार प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को किया जाता है। इस माह का कार्यक्रम मौलाना मजहरुल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मथुरापुर के प्रांगण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई, जिसके बाद स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता ज़िला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के अध्यक्ष मो. अबू तमीम ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह उपस्थित थे।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में मो. अबू तमीम ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके उत्तराधिकारी परिवारों को सम्मानित करना गर्व का विषय है। उन्होंने समिति द्वारा चलाए जा रहे इस सत्कार कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में देशभक्ति की भावना को सशक्त करते हैं।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और ज़िला अध्यक्ष मो. अबू तमीम को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में रघुनाथ सिंह, सुखदेव सिंह प्रधान, नीरज ठाकुर, विमल कांत चौधरी, बंसी चौधरी सहित अन्य उत्तराधिकारी परिवार समिति के सदस्य उपस्थित थे।






