समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मी की बाइक चोरी, रेल थाना में की शिकायत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 से रविवार को एक रेलकर्मी की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित की पहचान रेलवे विद्युत विभाग में कार्यरत अशोक कुमार के रूप में की गई है। इसको ले उन्होंने रेल थाने में लिखित आवेदन देकर अपने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि अपनी बाइक को प्लेटफार्म संख्या-1 पर पार्क कर वह ड्यूटी पर गए थे। जब वे वापस लौटे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी। इसके बाद उन्होंने रेल थाने में इसकी शिक्षक दर्ज करायी है।