समस्तीपुर: साइबर ठगी की शिकार महिला को वापस मिली 70 हजार रुपये की पूरी राशि
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-11 बी. एलौथ निवासी दिनेश चौधरी की पत्नी प्रमिला देवी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से साइबर बदमाशों द्वारा 70 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी थी। इस संबंध में उन्होंने बीते 27 सितंबर 2024 को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत दर्ज होने के बाद समस्तीपुर साइबर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
जांच के पश्चात विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए साइबर थाने की पुलिस ने राशि को रिकवर कर पीड़िता को उसकी गबन की गई पूरी राशि 70 हजार रुपये वापस लौटा दी। साइबर थाना की कार्रवाई और तकनीकी दक्षता की सराहना करते हुए पीड़ित महिला प्रमिला देवी ने संतोष जताया है। वहीं साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने भी लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में शीघ्र शिकायत दर्ज कराएं ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके।