समस्तीपुर: लीची चोरी के आरोप में नाबालिग छात्रा को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव में कतिपय लोगों द्वारा एक नाबालिग स्कूली छात्रा को रस्सी के सहारे पेड़ में बांधकर पिटाई किये जाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि समस्तीपुर टाउन मीडिया नहीं करती है। इसमें दिखाया जा रहा है कि चोरी से लीची तोड़ने के आरोप में बगीचा स्वामी उस किशोरी को पेड़ से बांधकर पिटता है।
बताया गया है कि स्थानीय लोगों की पहल पर बच्ची को बंधन मुक्त कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस भी राहुल कुमार के नेतृत्व में मामले की तफ्तीश में जुटी है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि पीड़ित परिवार आपस में समझौता कर लिया है। इस कारण पुलिस के पास शिकायत नहीं पहुंचा है। हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को नरहन भेजा गया था। लेकिन किसी भी स्तर पर कोई आवेदन नहीं मिला है।
वीडियो :
मानवता शर्मसार: विभूतिपुर में स्कूली नाबालिग बच्ची को लीची तोड़ने के आरोप में मिली ऐसी सजा; रस्सी के सहारे पेड़ से बांधा@BiharEducation_@EduMinOfIndia@BiharTeacherCan@btetctet#samastipur #vibhutipur pic.twitter.com/NRr6jDJuIE
— Samastipur Town (@samastipurtown) May 11, 2025