समस्तीपुर जंक्शन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म व ट्रेन के गैप में फंसा यात्री, मौ’त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-6 पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान रविवार को एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म से खुल जाने पर उसमें चढ़ने के प्रयास में यात्री का पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच गैप में फंस गया। वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका।
ड्यूटी पर तैनात आरक्षी मनोज कुमार काजी ने यात्रियों की मदद से उसे पटरी से खींच कर प्लेटफॉर्म पर लाया। साथ ही इसकी सूचना स्टेशन मास्टर सहित अन्य अधिकारियों को दी। मौके पर रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने आकर उसका प्राथमिक उपचार किया और सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के श्याम सुंदर मिश्रा के रूप में हुई है। इधर सदर अस्पताल पहुंचे परिजन मृतक का शव लेकर बिना पोस्टमार्टम कराये निकल गये।