समस्तीपुर: ATM मशीन को तोड़ में चोरी का प्रयास, तोड़फोड़ के बावजूद कैश बॉक्स नहीं निकाल पाए बदमाश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ बाजार स्थित इंडिया वन की एटीएम से चोरों ने मंगलबार की रात्रि कैश चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि चोर एटीएम के कैश बॉक्स को नहीं निकाल पाए। इसके बाद बदमाशों ने एटीएम को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी तब हुई जब आसपास के लोग बुधवार की सुबह टहलने के लिए निकले।
लोगों ने एटीएम को खुला देख इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। चोरों की संख्या कितनी थी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। एटीएम से चोरी का प्रयास विफल होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। वहीं, घटना की सूचना पाकर एटीएम एजेंसी के कर्मी गुड्डू कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की।
क्षतिग्रस्त एटीएम काे देख ऐसा लग रहा है कि चोरों ने कैश निकासी के लिए गैस कटर का प्रयोग किया हाे। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही पता चलेगा कि चोरों की संख्या कितनी थी और एटीएम काटने के लिए किस हथियार का प्रयोग किया गया है। बताया जाता है कि प्रखंड में ऐसे कई एटीएम हैं जहां सुरक्षा गार्ड नहीं रहते हैं। ऐसे में एटीएम सुरक्षित नहीं है।
कई बैंकों ने एटीएम से सुरक्षा गार्ड को हटा लिया है। मऊ बाजार स्थित एटीएम में भी सुरक्षा गार्ड नहीं था। इसी का फायदा चोरों ने उठाया और एटीएम से कैश चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि चोरों को सफलता नहीं मिल पाई। थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि लोकल युवकों ने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एटीएम अधिकारियों से सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई है। सीसीटीवी देखने के बाद ही चोरों की संख्या की जानकारी मिल पाएगी।