समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

इस बार भी भाजपाइयों ने ठगने का काम किया, बजट 2023 में बिहार के हाथ खाली, तेजस्वी ने बताया-निल बटे सन्नाटा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर दिया. सरकार ने अलग-अलग वर्गों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. इस बजट को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया आ गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आम बजट में बिहार को ठगा गया है. बिहार के साथ जुमलेबाजी की गई. उन्होंने साफ कहा कि इस बार भी भाजपाइयों ने बिहार को ठगने का काम किया है.

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें सिर्फ जुमलेबाजी की गई है जो वर्ष 2014 से ही जारी है. उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र की भाजपा सरकार ने कहा था कि 2022 में किसानों की आय दुगुनी करेंगे. 2022 में सबको आवास देंगे. 2022 तक 80 करोड़ लोगों को नौकरी-रोजगार देंगे. अब 2023 भी आ गया लेकिन इनकी जुमलेबाजी की आदत नहीं गयी. BJP को 100% सांसद देने वाले बिहार को भाजपाइयों ने बजट में फिर ठगा.

IMG 20220723 WA0098

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के लोग धर्म की राजनीति करते हैं और जनता का ध्यान भटका देश के संविधान को खत्म करने की कोशिश करते हैं. ये लोग पूरे तरीके से इतिहास को बदलने का काम कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार केवल देश के लोगों को ठगने का काम कर रही है. बिहार के लोग होशियार हैं इस बात को भली-भांती समझते हैं. आज महंगाई और बेरोजगारी से लोग काफी परेशान हैं. हर चीज की कीमत बढ़ी है. महंगाई बढ़ने से लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है.

new file page 0001 1

इससे पहले बजट को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी पहली प्रतिक्रिया आ गई है. सीएम ने कहा कि वो अभी बजट देखें ही नहीं है. अभी अपनी समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं, जब वो वापस ऑफिस जाएंगे तो इसको देखेंगे. वहीं सीएम ने वित्त मंत्री विजय चौधरी को बुलाया और पूछा कि आप जो मीटिंग में कहे थे कुछ मिला? इस पर विजय चौधरी ने कहा कि एक भी चीज नहीं मिला. दरअसल समाधान यात्रा के तहत सीएम आज सुपौल में हैं.

IMG 20230123 WA0094 01

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर दिया. सरकार ने अलग-अलग वर्गों के लिए कई बड़े एलान किए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्सधारकों को बड़ी राहत दी है. अब 7 लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. वित्त मंत्री ने बजट में नया आयकर स्लैब पेश किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि मुफ्त खाद्यान योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. अब लोगों को जनवरी 2024 तक मुफ्त खाद्यान योजना के तहत प्रति यूनिट 5 किलो अनाज मिलता रहेगा.

IMG 20230109 WA0007IMG 20221203 WA0074 0120x10 Hoarding 12.01.2023 scaled1 840x760 1Post 193 scaled