शराब का खर्च निकालने के लिए बदमाशों ने लूटी थी बाइक; 6 गिरफ्तार, SP ने किया चौंकाने वाला खुलासा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माधवपुर गांव में हुए बाइक लूट कांड का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसके पास से लूट की बाइक के अलावा मोबाइल भी बरामद की गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि बदमाश शराब के नशे में निकले थे और अपना खर्च निकालने के लिए सड़क से जा रहे युवक को रोककर उसकी बाइक तथा उसके पास से 1800 रुपए व मोबाइल छीन ली थी।
एसपी ने बताया कि इस मामले में दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडे के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पहले उजियारपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव के कंचन कुमार के यहां से लूटी गई मोबाइल बरामद की। जिस के बयान के आधार पर छीनी गई बाइक इसी गांव के विरजू कुमार के यहां से बरामद की गई।
गिरफ्तार चंदन और बिरजू के बयान के आधार पर इस घटना में शामिल इसी गांव के देव सहनी व छोटू कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के ही महेसारी गांव के सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है। जबकि इस घटना में शामिल दो अन्य बदमाश मंगल कुमार और विकास कुमार अभी फरार बताया गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है।
एसपी ने बताया कि सभी घटना के दिन शराब के नशे में घर से निकले थे और अपना खर्च निकालने के लिए सड़क से जा रहे आनंद कुमार की बाइक छीन ली थी। बदमाशों ने इसके अलावा है उनसे रुपए और मोबाइल की भी लूट कर ली थी।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का अब तक अपराधिक इतिहास पता नहीं चल सका है माना जा रहा है कि सभी लोग नशे के आदी थे जिस कारण अपना खर्च निकालने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। गिरफ्तार सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।