ऑटो चलाने वाले पिता के बेटे ने रचा इतिहास, प्रो कबड्डी लीग में 49 लाख में बिके समस्तीपुर के संदीप कुमार
प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 की नीलामी में बिहार के समस्तीपुर जिले के लाल संदीप कुमार ने सबका ध्यान खींचा है। गत सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन से पहचान बना चुके संदीप को इस बार मुंबई की टीम यू मुंबा ने 49 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है।
पिछले सीजन में पटना पाइरेट्स की ओर से खेलते हुए संदीप ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 100 से अधिक प्वाइंट हासिल कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब उन्हें उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है।
विद्यापतिनगर के चमथा गांव के निवासी हैं संदीप
संदीप कुमार समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत चमथा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कबड्डी की शुरुआत महज सातवीं कक्षा से की थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उनके पिता ने उनके खेल के सपनों को कभी टूटने नहीं दिया।
पिता तमिलनाडु में चलाते हैं ऑटो
संदीप के पिता तमिलनाडु के मदुरै में ऑटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बेटे के खेल को लेकर उनमें हमेशा एक खास जुनून रहा है। छोटी-छोटी बचत कर उन्होंने संदीप को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में भर्ती कराया, जहां संदीप ने पेशेवर कबड्डी के गुर सीखे।
मदुरै की लीग से चमके संदीप
संदीप ने तमिलनाडु के मधुरै में कबड्डी लीग में हिस्सा लिया, जहां उनके खेल ने सेलेक्टर्स को प्रभावित किया। इसके बाद ही उन्हें प्रो कबड्डी लीग में मौका मिला। सीजन 11 में पटना पाइरेट्स ने उन्हें 9 लाख रुपये में खरीदा था। उस सीजन में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया।
अब जब यू मुंबा ने उन्हें 49 लाख रुपये की बोली में खरीदा है, तो यह न केवल संदीप की मेहनत की जीत है, बल्कि उनके पिता के संघर्ष और बलिदान की भी जीत है।