समस्तीपुर मंडल में लालगाड़ी से टिकट चेकिंग अभियान लगातार जारी, 11 हजार 280 रुपये का जुर्माना वसूला गया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल तथा प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, मुख्यालय, हाजीपुर के आदेश एवं मण्डल रेल प्रबंधक तथा वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, समस्तीपुर के दिशा निर्देशन मे 1 जेन को समस्तीपुर मण्डल के समस्तीपुर, रोसड़ा, हसनपुर स्टेशनों पर लालगाडी से टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे 8 TTE एवं 07 RPF स्टाफ को लगाया गया था।
इस अभियान में कुल 103 मामलों से 11 हजार 280 रूपये के राजस्व की प्राप्ति हुई। बता दें कि यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने के उद्देश्य से समस्तीपुर मण्डल द्वारा विशेष लालगाड़ी से टिकट चेकिंग करायी जा रही है। इन स्टेशनों के टिकट खिड़कियों पर यात्रा टिकट लेने के लिये यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी। रेल अधिकारियों ने यत्रियों से अपील की है कि उचित किराया का टिकट लेक ही यात्रा करें।