पटना आने वाली फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, रनवे से हटाकर आइसोलेशन-वे में लाया गया विमान; एक घंटे चली जांच
पटना में इंडिगो की फ्लाइट में बुधवार को बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 921 में बम की सूचना मिली।
फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग से 8 मिनट पहले इंडिगो के स्टेशन मैनेजर को वॉट्सऐप पर विमान में बम होने का मैसेज मिला। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATS) को इसकी सूचना दी गई।
विमान के लैंड करने के बाद फ्लाइट और पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की चेकिंग की गई। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया।
सूत्रों के अनुसार, दोपहर 12:45 बजे इंडिगो के स्टेशन मैनेजर को वॉट्सऐप पर फ्लाइट में बम होने की बात कही गई। विमान को दोपहर 12:53 बजे पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। फ्लाइट में कुल 195 यात्री सवार थे।
आइसोलेशन वे में लाया गया विमान
विमान लैंडिंग के तुरंत बाद उसे रनवे से हटाकर आइसोलेशन वे में ले जाया गया, जहां CISF और बम निरोधक दस्ते ने मोर्चा संभाला। सुरक्षाबलों ने विमान की पूरी तरह से जांच की और करीब एक घंटे तक तलाशी ली।
जांच के बाद किसी भी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने की पुष्टि की गई। इसके बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। दोपहर लगभग 2 बजे विमान को दोबारा रनवे पर लाया गया।
धमकी को लेकर जांच जारी
एयरलाइंस के अधिकारियों के मुताबिक, धमकी किसने और क्यों दी, इस संबंध में जांच की जा रही है। साइबर सेल को भी इस मामले में शामिल किया गया है।
इस घटना के बाद पटना एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए अन्य उड़ानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई, हालांकि स्थिति नियंत्रण में आने के बाद सामान्य परिचालन बहाल कर दिया गया।