बिहार: आरजेडी विधायक के आवास में 48 घंटे में 2 बार चोरी, AC-टीवी छोड़ नल व बेसिन उखाड़ ले गए
राजधानी पटना में आरजेडी विधायक के सरकारी आवास में 48 घंटे के अंदर दो बार चोरी हो गई। चोर सरकारी आवास से नल और बेसिन उखाड़ ले गए लेकिन चौंकाने वाली बात है कि घर से रखे एसी और टीवी को हाथ तक नहीं लगाया है। चोरी की घटना वीर चंद्र मार्ग स्थित फ्लैट नंबर 14/5 में हुई।
बता दें कि जिस सरकारी आवास में चोरी हुई है, वह बेगूसराय के साहेबपुर कमाल से आरजेडी विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव के नाम पर है। हालांकि आरजेडी विधायक यहां नहीं रहते हैं। ललन यादव के रिश्तेदार यहां रहते हैं और उन्होंने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी है।
विधायक के रिश्तेदार विकास यादव के अनुसार पहली चोरी शनिवार की रात हुई, जिसकी जानकारी रविवार को हुई। चोर घर का दरवाजा काट कर अंदर घुसे। शनिवार की रात आरजेडी विधायक के आवास से नल, टोटी और सिंक की चोरी हुई। विधायक के रिश्तेदार ने इसकी एफआईआर रविवार को कोतवाली थाने में दर्ज कराई।
अगले ही दिन यानि सोमवार को बेखौफ चोरों ने एक बार फिर आरजेडी विधायक के सरकारी आवास को निशाना बनाया। इस बार चोरों ने बाथरूम और किचन में में लगे नल और बेसिन को उखाड़ ले गए। विधायक के रिश्तेदार की इसकी जानकारी देर रात हुई। उन्होंने बताया कि घर में रखे टीवी, एसी और अन्य किसी सामान की चोरी नहीं हुई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।