समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में JDU एमएलसी राधाचरण साह के यहां केंद्रीय एजेंसी IT की रेड, आरा समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी के घर मंगलवार की सुबह-सुबह इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. एमएलसी राधाचरण साह के निजी आवास, होटल, रिसोर्ट समेत देश के अन्य शहरों में चल और अचल संपत्ति की जांच की जा रही है. इनकम टैक्स विभाग की टीम मंगलवार की सुबह एसएसबी स्पेशल के साथ आरा पहुंची. इसके बाद बाबू बाजार, रमना मैदान स्थित होटल, आरा-पटना बाईपास रोड स्थित एक रिसोर्ट समेत कई जगहों पर एक साथ टीम ने धावा बोला है.

इधर जेडीयू एमएलसी के यहां छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है. अभी छापेमारी सुबह शुरू ही हुई है इसलिए क्या कुछ मिला है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. देर शाम तक इसके बारे में आधिकारिक रूप से कुछ सामने आ सकता है. अभी इस छापेमारी को लेकर किसी अधिकारी ने बयान नहीं दिया है. टीम जेडीयू एमएलसी के घर पहुंची है. सभी कागजात को खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही उनके करीबियों से पूछताछ की जा रही है.

ProductMarketingAdMaker 14102019 08231020201015 075150