समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर 8 बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त, मजदूरी कराने ले जाया जा रहा था असम
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर शुक्रवार को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में आठ बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई प्रयास संस्था की सूचना पर की गई। जानकारी के अनुसार, संस्था के रेस्क्यू प्रभारी सोनेलाल ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बच्चों को रेल मार्ग से असम के दीमापुर ले जाकर बाल श्रम कराया जाने वाला है। सूचना के आधार पर संस्था की टीम ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान आठ बाल श्रमिकों को सकुशल बरामद किया गया, जबकि तस्कर मौके से फरार हो गया।
सभी बरामद बाल श्रमिकों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच बताई गई है। इनमें छह बच्चे वैशाली जिले के, एक मुजफ्फरपुर और एक समस्तीपुर जिले का रहने वाला है। सभी की मेडिकल जांच कराई गई है। प्रयास संस्था के रेस्क्यू प्रभारी सोनेलाल ठाकुर ने बताया कि सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया जाएगा। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने पर विधि-व्यवस्था के तहत कागजी कार्रवाई पूरी कर बच्चों को सौंप दिया जाएगा। इस मामले में बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
वीडियो :

