बालू फेंकने के विवाद में किशोरी के साथ मारपीट, पीड़िता की मां ने पुलिस को दी घटना की जानकारी
समस्तीपुर/हलई : हलई थाना क्षेत्र के लड़ुआ पंचायत में एक किशोरी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़िता की मां ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, मारपीट बालू फेंकने के विवाद को लेकर हुई। इस दौरान किशोरी के सिर में गंभीर चोट लगी। घटना के समय जब पीड़िता का भाई और मां बीच-बचाव करने आए, तो उनके साथ भी विवाद हो गया।
पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता की मां ने बताया कि चोट का इलाज कराने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आवेदन मिलने के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। पुलिस थाना पहुंचे पीड़िता के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।

