समस्तीपुर के सभी 10 विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसर एवं असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर का ऑनलाइन मूल्यांकन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
समस्तीपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सभी दसों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर (R.O) एवं असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (A.R.O) का ऑनलाइन मूल्यांकन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के ज्ञान और दक्षता का आकलन कर उसमें सुधार लाना था। प्रशिक्षण के लिए लिंक सुबह 11 बजे उपलब्ध कराया गया, जिसके बाद सभी प्रतिभागियों ने 11:00 बजे से 12:15 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से मूल्यांकन के प्रश्नों के उत्तर दिए।
समस्तीपुर के सभी 10 विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसर एवं असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर का ऑनलाइन मूल्यांकन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न #Samastipur #DistrictAdministration pic.twitter.com/YOAaPJ35aT
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 9, 2025
आयोग के निर्देशानुसार, इस ऑनलाइन मूल्यांकन में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होना सभी अधिकारियों के लिए अनिवार्य किया गया है। स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जो अधिकारी इस मूल्यांकन में असफल रहेंगे, उन्हें उनके वर्तमान पद से मुक्त कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था चुनावी कार्यों में उच्च स्तरीय दक्षता और गंभीरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त शैलजा पांडे और उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने उपस्थित प्रतिभागियों को निर्वाचन कार्यों को पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ संपादित करने की प्रेरणा दी।

