जिला वार्षिक खेल प्रतियोगिता में होली मिशन हाई स्कूल के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान में स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित जिला वार्षिक खेल प्रतियोगिता में होली मिशन हाई स्कूल मोहनपुर के वर्ग दसवीं के मास्टर कमल नयन ने चेस में उम्दा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पीयूष प्रधान ने जिले के बारह बच्चों के बीच खेलकर चौथा स्थान प्राप्त करते हुए अगले स्तर के लिए जगह बनायी है। इससे विद्यालय परिवार में प्रसन्नता देखी जा रही है। विद्यालय के सभी बच्चों को आदरणीय प्रधानाचार्य अमृत रंजन ने उनके उत्साहवर्धक प्रदर्शन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी तथा स्पोर्ट्स मेंटर राहुल कुमार के मार्गदर्शन की सराहना की।


