समस्तीपुर DM ने किया मीडिया कोषांग का उद्घाटन, भ्रामक खबरों पर होगी त्वरित कार्रवाई
समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रौशन कुशवाहा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया, सोशल मीडिया, एमसीएमसी कोषांग का विधिवत उद्घाटन किया।इस अवसर पर डीएम ने कोषांग के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव अवधि के दौरान सभी समाचार माध्यमों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर, फर्जी सूचना या आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित सामग्री पाए जाने पर उस पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। डीएम ने बताया कि यह कोषांग निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रकाशित या प्रसारित समाचारों का दैनिक प्रतिवेदन तैयार कर व्यय अभ्यर्थी कोषांग में जमा किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार के पक्षपात या अनुचित प्रचार पर नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने पदाधिकारियों को अपने कार्यों के प्रति पूर्ण तत्परता और एकाग्रता के साथ दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
समस्तीपुर डीएम ने किया मीडिया कोषांग का उद्घाटन, भ्रामक खबरों पर होगी त्वरित कार्रवाई#Samastipur #DistrictAdministration #Election #BiharVidhanSabha #VidhanSabha pic.twitter.com/uW0dSl5ix1
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 10, 2025
इस मौके पर नजारत उप समाहर्ता-सह-नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग रजनीश कुमार राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला प्रशासन ने विश्वास जताया कि यह कोषांग चुनाव के दौरान अफवाहों पर अंकुश लगाने और निष्पक्ष माहौल बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

