चुनाव को लेकर समस्तीपुर डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा, दिए कई आवश्यक निर्देश

समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सुचारु, निष्पक्ष और पारदर्शी संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में डीएम रौशन कुशवाहा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, एडीएम आपदा प्रबंधन राजेश सिंह एवं विभिन्न निर्वाचन कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे शुरू हुई, जिसमें चुनावी तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया गया और विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, ईवीएम कोषांग, वाहन कोषांग, पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस कोषांग, तथा सीएपीएफ कोषांग की प्रगति पर चर्चा की गई। डीएम ने पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम कोषांग ईवीएम एवं मतदान कर्मियों के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करे। मतदाता सुविधा से संबंधित कार्यों विशेषकर एसेंशियल वोटर प्रपत्र प्राप्ति की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। वाहन कोषांग यह सुनिश्चित करे कि सभी रिटर्निंग ऑफिसर एवं ऑब्जर्वर को समय पर वाहन उपलब्ध कराए जाएं।

व्यय लेखा कोषांग को चुनाव व्यय संबंधी कार्यों को तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। तकनीकी व्यवस्था के तहत डीआईओ को सभी बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता बनी रहे। बैठक में डीएम ने सभी कोषांगों के पदाधिकारियों से कहा कि वे टीम भावना और समन्वय के साथ कार्य करें तथा सौंपे गए दायित्वों को समय पर और त्रुटिहीन ढंग से पूरा करें, ताकि जिला प्रशासन की ओर से चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जा सके।







