समस्तीपुर जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन, 17 अक्टूबर तक दाखिल होंगे पर्चे

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत समस्तीपुर जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि पहले दिन दोपहर 3 बजे तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नामांकन की प्रक्रिया सुचारु रूप से शुरू कर दी गई है। दसों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 10 से 17 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकेंगे, जबकि 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। जिले में प्रथम चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा और 14 नवंबर को समस्तीपुर कॉलेज में मतगणना की जाएगी।

मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण की व्यवस्था तय :
डीएम ने बताया कि मतदान कर्मियों के लिए ईवीएम और अन्य चुनावी सामग्रियों के वितरण की व्यवस्था भी तय कर दी गई है। समस्तीपुर कॉलेज से समस्तीपुर, कल्याणपुर और वारिसनगर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान कर्मियों को सामग्री दी जाएगी। आर.बी. कॉलेज दलसिंहसराय से उजियारपुर और विभूतिपुर विधानसभा के कर्मियों को मतदान सामग्री मिलेगी। गुलाब राय बूबना उच्च विद्यालय शाहपुर पटोरी से मोरवा और मोहिउद्दीनगर विधानसभा के मतदान कर्मियों को सामग्री दी जाएगी।

केएसआर कॉलेज, सरायरंजन से सरायरंजन विधानसभा के कर्मी मतदान सामग्री प्राप्त करेंगे। वहीं यूआर कॉलेज, रोसड़ा से रोसड़ा और हसनपुर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान कर्मियों को सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। डीएम ने सभी रिटर्निंग ऑफिसरों को समय पर नामांकन पत्र स्वीकार करने, जांच की प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने और किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।






