समस्तीपुर: संदिग्ध परिस्थिति में मिला विवाहिता का शव, समस्तीपुर में 11 महीने पहले हुई थी शादी
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर वार्ड संख्या-12 मोहल्ला में एक विवाहिता का शव मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में मिला। महिला गांव के रामप्रवेश सहनी की पत्नी मुस्कान कुमारी (20) है।
इधर घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया। उधर, लड़की के घर वालों से घटना को हत्या बताया है। लड़की के पिता महेश राय ने इसे हत्या करार दिया है। इस मामले में जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।
घटना के संबंध में लड़की के पिता महेश राय ने बताया कि 11 महीने पहले ही मुस्कान की शादी अपना औकात के हिसाब से की थी। कुछ दिन तक सब ठीक-ठाक रहा। लेकिन कुछ दिनों के बाद ही इसे तंग तबाह करने लगा। उनका दामाद गुजरात में रह कर मजदूरी करता है। बेटी घर में अकेले ही अपनी सास व ससुर के साथ रहती थी। सोमवार बीच रात दामाद ने गुजरात से फोन कर बताया कि घर में कुछ हुआ है। जब मंगलवार को वह अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो अपनी बेटी को मृत पाया। उन्होंने शक जाहिर किया है उनकी बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी गई है। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर अपर थानाध्यक्ष मोनू राय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।इधर विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फीरोज आलम ने बताया कि संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत हुई है। परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।