छपरा नगर निगम के लिपिक को 60 हजार रिश्वत लेते निगरानी ने पकड़ा, पेंशन जारी करने के लिये 10% कमीशन मांग रहा था
खबर छपरा नगर निगम से जुड़ा है, जहां एक लिपिक को निगरानी विभाग ने पैसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि लिपिक ने नगर निगम के रिटायर सफाई निरीक्षक का रिटायरमेंट का पैसा दिलाने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन की डिमांड की थी। गिरफ्तार लिपिक का नाम सूर्य मोहन यादव बताया गया है. उसके पास से रिश्वत में लिए गए 60 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद नगर निगम कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
निगरानी टीम का नेतृत्व कर रही डीएसपी रीता सिन्हा ने बताया कि 31 मई को सेवानिवृत्त हुए सफाई निरीक्षक राजनाथ राय को नगर निगम से लगभग 13.5 लाख का सीमांत लाभ भुगतान होना था। इसी भुगतान की निकासी के लिए लिपिक सूर्य मोहन यादव ने उनसे 1.30 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। बाद में यह रकम 1.20 लाख पर तय हुई।
पहली किस्त में देने थे 60 हजार
रिश्वत की राशि तय होने के बाद राजनाथ राय ने इस रिश्वतखोरी की सूचना निगरानी विभाग को दी, जिसके बाद विभाग ने उनके आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामला सत्यापित होने के बाद, निगरानी विभाग ने कार्रवाई की योजना बनाई।
डीएसपी सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को पहली किस्त के रूप में 60,000 दिए जाने के दौरान लिपिक को रंगे हाथ पकड़ा गया। निगरानी की टीम में डीएसपी रीता सिन्हा के साथ डीएसपी राजन प्रसाद सिंह, पुनि आसिफ इकबाल मेहंदी, पुअनि आशीष कुमार, सअनि दिग्विजय सिंह और सिपाही राहुल कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद उसे सर्किट हाउस ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।