17 वर्षीय नाबालिग लड़की की हाॅनर कि’लिंग कर नदी किनारे दफनाया श’व, परिवार के चार लोग पुलिस हिरासत में
समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कैना गांव के बछुलिया टोल में पिता ने अपनी नाबालिग 17 वर्षीय पुत्री की बेरहमी से हत्या कर शव को बोरे में बांधकर करेह नदी किनारे मिट्टी में दफना दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को मिट्टी के अंदर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान नरेश दास की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा इस मामले में परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लड़की का किसी लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था।सोमवार के दिन लड़की अपने प्रेमी के साथ मोबाइल पर बात कर रही थी। जिसकी भनक परिजनों को लग गई। जिसके बाद परिजनों ने लड़की के साथ मारपीट की। इस दौरान उसकी मौत हो गई।
लड़की की मौत के बाद परिजनों ने साक्ष्य छुपाने के लिए आनन-फानन में लड़की के शव को नदी किनारे गड्ढे में दफना दिया। आसपास के लोगों के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को निकाल मामले की जांच में जुट गई है। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।