बैंगलुरू से समस्तीपुर पहुंचा युवक निकला कोरोना पाॅजीटिव, किया गया होम आइसोलेट
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : जिले में कोविड संक्रमण फिर से धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित एक मुहल्ले में एक कोविड का मरीज मिला है। बताया गया है कि आरपीसीआर जांच में कोरोना की पुष्टि होने पर बैंगलुरू से युवक समस्तीपुर आ गया। जहां शहर के ही निजी अस्पताल में उसने जांच करायी और रिपोर्ट दिखाया तो उसे होम आइसोलेट रहने की सलाह दी गयी है।
इस संबंध में डॉ. सुवेंदू मुखर्जी ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित एक मुहल्ले का एक युवक जो बैंगलुरू में निजी कंपनी में जॉब करता है, उसे वहीं कोरोना हुआ। रिपोर्ट पाजिटिव आने पर वह घर आ गया, जहां उसे होम आइसोलेट रहने की सलाह दी गयी है, वहीं दवा का सही से सेवन करने की सलाह दी गयी है। सतर्कता बरतने पर जल्द ही वह ठीक हो जाएगा।
वहीं इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी समस्तीपुर जिले भर में कोई भी कोरोना मरीज नहीं है। वैसे गाइडलाइंस के अनुसार जिले में सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है। लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। लोगों से एतिहात बरतने की अपील की जाती है। धबराएं नही, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में आरपीसीआर टेस्ट कीट उपलब्ध है। हाल ही में माॅक ड्रील भी की गई है। पर्याप्त मात्रा में जंबो सिलेंडर भी उपलब्ध है।
हर हाल में सतर्कता जरूर बरतें :
सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पैनिक न हो। होम आइसोलेशन में रहें। आपके संपर्क में कौन-कौन लोग आएं हैं, उन्हें भी सतर्क रहने को कहें। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सतर्कता जरूर बरतें और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। अगर आपके घर या आसपास कोई संक्रमित हो तो उसे होम आइसोलेट कर दें।
कमजोर इम्यूनिटी के मरीज पर ज्यादा असर :
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि नए वेरिएंट का असर हल्का है। लेकिन गंभीर रोगी और कमजोर इम्यूनिटी के रोगी पर असर कर रहा है। हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। हर हाल में कोविड गाइडलाइन का पालन करें। बता दें कि कोरोना मामले में सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश जैसे लक्षण देखें जाते हैं। कुछ मामलों में थकान और हल्का सिरदर्द भी सामने आया है। हालांकि लक्षण सामान्य हैं, लेकिन उम्रदराज मरीजों में खतरा अधिक है और यही समूह अधिक जोखिम में है। सावधानी बरतने पर ही कोरोना से सुरक्षित हैं।