समस्तीपुर शहर के मगरदही घाट से मुक्तापुर तक फोरलेन सड़क और बूढ़े गंडक नदी पर एक और पुल निर्माण को मंजूरी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में यातायात के सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-322 (NH- 322) पर मथुरापुर से मुक्तापुर आरओबी तक कुल 2.056 किमी लंबी सड़क को फोरलेन में तब्दील करने तथा बूढ़ी गंडक नदी पर 200 मीटर लंबे नए एचएलआरसीसी पुल के निर्माण की महत्वाकांक्षी परियोजना को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए मंत्रालय द्वारा 58.60 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना में एनएच-322 के चेनज 67.471 किमी से 69.256 किमी तक सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूत करने के साथ-साथ पुराने क्षतिग्रस्त स्क्रू पाइल पुल के स्थान पर नया एचएलआरसीसी ब्रिज (8×24.00 मीटर) का निर्माण किया जाएगा।
मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इस सड़क परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद इसकी निविदा भी जारी कर दी गई है। इस सड़क के निर्माण का कार्यारंभ शुरू होने की तिथि से अगले 24 माह में इसका निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। समस्तीपुर शहर के मध्य से गुजरने वाले एनएच-322 की यह परियोजना न केवल समस्तीपुर और दरभंगा के बीच परिवहन को सुगम बनाएगी, बल्कि यह समस्तीपुर के शहरी यातायात को भी बड़ी राहत देगी।
एनएच-322, जो हाजीपुर के पासवान चौक से प्रारंभ होकर जनदाहा, मुसरीघरारी, समस्तीपुर होते हुए दरभंगा के हजमा चौक तक जाती है, समस्तीपुर जिले का प्रमुख मार्ग है। यह समस्तीपुर और दरभंगा को मगरदही घाट के माध्यम से जोड़ता है। वर्तमान में मगरदहीघाट पर एक एचएलआरसीसी ब्रिज के जरिए यातायात संचालित हो रहा है, जबकि इसके समांतर स्थित पुराना स्क्रू पाइल ब्रिज क्षतिग्रस्त एवं अनुपयोगी स्थिति में है।
विदित हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 जनवरी 2025 को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इस पुराने पुल के स्थान पर एक नया एचएलआरसीसी ब्रिज बनाने और मगरदहीघाट से मुक्तापुर तक सड़क को फोरलेन करने की घोषणा की थी। उक्त घोषणा को मूर्त रूप देते हुए अब केंद्र सरकार से स्वीकृति तथा निविदा निर्गत हो चुकी है।