समस्तीपुर सदर SDO और DSP ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित भीड़ को किया शांत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- संत कबीर डिग्री कॉलेज में परीक्षा के दौरान छात्र की मौत से भड़के छात्रों ने कॉलेज परिसर से लेकर पटेल मैदान तक आक्रोश जताया। इससे पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। खुद सदर एसडीओ और डीएसपी दौड़-दौड़कर भीड़ को शांत कर रहे थे। सदर डीएसपी भीड़ को शांत होने के लिये बार-बार माइकिंग कर रहे थे। आक्रोशित छात्रों ने मृत छात्र के शव के साथ पटेल गोलंबर के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया था। इससे लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रही।
इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम में फंसे कई लोगों ने दूसरे रास्ते से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। इस दौरान सदर एसडीओ और डीएसपी ने अपनी सुझ-बुझ से भीड़ को खाली कराया। सड़क जाम की सूचना पर मुफस्सिल व नगर पुलिस भी जाम स्थल पर पहुंची और लोगों को समझा कर यातायात व्यवस्था को बहाल कराया। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जाम के दौरान मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप, नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, मथुरापुर ओपी अध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन, दारोगा मुकेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता आदि ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए यातायात सेवा को बहाल किया।
संत कबीर काॅलेज पर परीक्षा हाॅल में छात्र की मौत मामले पर सदर SDO और DSP का बयान, देखें उन्होंने क्या कुछ कहा…#Samastipur#santkabircollege pic.twitter.com/rJItQfb3E8
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 31, 2023
मृतक छात्र के परिजन को मिली सहायता राशि :
संत कबीर डिग्री कॉलेज समस्तीपुर में गुरुवार को स्नातक प्रथम खंड की हिंदी की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी अमित कुमार की हुई मौत के बाद सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने उसके परिजन स्थानीय दुधपुरा निवासी शंकर साह को गुरुवार को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक दिया।