बैंक लूटकांड मामले में जांच के लिए समस्तीपुर पहुंचे CID के DIG जयंत कांत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : सीआईडी के डीआईजी जयंत कांत गुरुवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र परिसर पहुंचकर लूटकांड मामले की जांच की। इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर बैंक लूटकांड के खुलासे के लिये पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। पुलिस को आशंका है की पेशेवर गिरोह के द्वारा चेन बनाकर इस लूटकांड की घटना को अंजाम दिया गया है।
इस लूटकांड में लोकल लाइनर से लेकर लूटने वाले बदमाश व उसके सरगना तक का अलग-अलग हिस्सा बंधा हुआ होता है। गिरोह का सरगना इतना शातिर होता है कि घटना के बाद भागने एवं सोना छिपाने के लिए समय निकालने को ऐसे साक्ष्य छोड़वाता है, जिससे पुलिस गुमराह हो सके। उन साक्ष्यों के जरिए जब तक पुलिस लुटेरों का सुराग ढूंढने में लगी रहती है, तब तक सोना को ठिकाने लगा दिया जाता है।
9.75 किलो सोना का वर्तमान वैल्यू करीब 9 करोड़ रूपये :
इधर लूटकांड के बाद पुलिस की नाकेबंदी के बावजूद ट्राॅली बैग में 9.75 किलो सोना व झोला- पिट्ठू बैग में 15 लाख नगद लेकर आराम से फरार हो गये। शहर के ही एक एक स्वर्ण स्वर्ण व्यवसायी से जब 9.75 किलोग्राम सोना का वर्तमान वैल्यू पूछा गया तो उसने इसका अनुमानित वैल्यू करीब 9 करोड़ रूपये बताया।