समस्तीपुर SP ने किया बीती रात ताजपुर थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : – एसपी अशोक मिश्रा द्वारा शनिवार की रात समकालिक अभियान के दौरान ताजपुर थाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने लंबित कांडों के यथाशीघ्र निष्पादन पर जोर दिया। थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए एसपी ने कहा कि कांड लंबित होने पर पीड़ितों को न्याय मिलने में देर होती है। इसलिए समय का पालन करते हुए सभी तरह के कांडों का अनुसंधान पूरा करें।
उन्होंने यह भी कहा कि लंबित कांडों के निष्पादन में जो भी लापरवाही करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। थाना में पड़े कुर्की जप्ती को भी गंभीरता से लेने की बात एसपी द्वारा कही गई। इसके अलावे एसपी ने थाना की साफ सफाई करने का भी निर्देश दिया।
थाना में आए हुए आगंतुकों, महिलाओं और बच्चों आदि के साथ बेहतर व्यवहार करने का भी निर्देश एसपी ने दिया। इसके अलावा एसपी द्वारा वाहन चेकिंग अभियान, बैंकों की निगरानी, चौकीदारों से संवाद सहित अन्य तरह का आदेश दिया गया। इस अवसर पर ताजपुर थानाध्यक्ष सन्नी कुमार मौसम समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।