समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में फ्रेंच लैंग्वेज की पढ़ाई, छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक नई पहल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर में छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक नई पहल की गई है। बिहार सरकार एवं बिहार तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से महाविद्यालय में फ्रेंच भाषा की कक्षाएं प्रारंभ की गई हैं। इसका उद्घाटन मुख्य सचिव अमृतलाल मिना द्वारा किया गया। साथ में विभाग की सचिव डॉ.प्रतिमा एवं निदेशक अहमद महमूद उपशित थे। इससे छात्रों को फ्रेंच एवं जर्मन भाषी देशों में उच्च शिक्षा एवं रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
राज्य के जिन 15 इंजीनियरिंग कॉलेजों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित किया गया है, उनमें समस्तीपुर स्थित यह महाविद्यालय भी शामिल है। फ्रेंच, जर्मन, जापानी जैसी अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का ज्ञान छात्रों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं विदेशी संस्थानों में प्रतिस्पर्धा हेतु सक्षम बनाएगा।
छह माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को निशुल्क संगणक एवं शिक्षक द्वारा फ्रेंच भाषा का आधारभूत से लेकर उन्नत स्तर तक का ज्ञान दिया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एम. तुगनायत ने बताया कि यह प्रयास छात्रों के सर्वांगीण विकास और अंतरराष्ट्रीय अवसरों की ओर एक सशक्त कदम है।