समथु फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और मेस्सिना सीड्स के बीच ऐतिहासिक समझौता, ‘सीड ग्राम’ पहल की हुई शुरुआत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- क्षेत्र के किसानों के लिए एक ऐतिहासिक कदम के तहत, समथु फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPC) ने मेस्सिना सीड्स के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (पर हस्ताक्षर किए हैं, जो कृषि क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस रणनीतिक साझेदारी के तहत, समथु FPC से जुड़े किसान उच्च गुणवत्ता वाले मक्का बीज उत्पादन में भाग लेंगे, जिसके लिए उन्हें ₹60 प्रति किलोग्राम की असाधारण कीमत प्राप्त होगी — जो उनकी आय और आर्थिक स्थिरता के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है।
मक्का के अतिरिक्त, यह सहयोग विभिन्न प्रकार की सब्जियों और पारंपरिक फसलों जैसे गेहूं, धान, सरसों आदि के बीज उत्पादन तक विस्तृत होगा। यह विविधीकृत बीज खेती पहल फसलों की सहनशीलता को बढ़ाएगी और किसानों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराएगी।यसबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस साझेदारी के माध्यम से क्षेत्र में नवीनतम कृषि विशेषज्ञता पहुंचेगी।
मेस्सिना सीड्स की वैज्ञानिक और अनुसंधान टीम किसानों के साथ मिलकर कार्य करेगी, तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण और नवाचारों के माध्यम से उत्पादन की गुणवत्ता और उत्पादकता को बढ़ाएगी। यह पहल समथु और इसके आसपास के क्षेत्रों को ‘सीड ग्राम’ एक उच्च गुणवत्ता वाले बीज उत्पादन और कृषि उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में विकसित करने की नींव रखेगी। यह समझौता केवल एक व्यावसायिक करार नहीं है, बल्कि यह सतत ग्रामीण विकास और किसान सशक्तिकरण की एक साझा सोच को दर्शाता है।