दलसिंहसराय में BPSC टीजीटी शिक्षिका ने विद्यालय में योगदान करते ही पौधरोपण कर पल को बनाया यादगार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुर में सामाजिक विज्ञान टीजीटी शिक्षिका के रूप में विभा कुमारी योगदान करने के उपरान्त इस पल को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए विद्यालय परिसर में दो सदाबहार महोगनी का पौधरोपण कर किया। इस दौरान ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर राजेश कुमार सुमन, क्लाइमेट चेंज लीडर नीतीश कुमार, प्रधानाध्यापक इंद्रभूषण सिंह, राज कुमारी, रख्शाँ अख्तर, घनश्याम पंडित, बनारसी दास, आफताब आलम, राजकुमार, नसीमा खातून, वीणा चौधरी, श्वेता यादव, मुन्ना मल्लिक, अजीत ठाकुर, राजेश कुमार, अमित कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।