समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेन के पैंट्रीकार से 720 लीटर अमानक पानी जब्त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेल अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ ने दो ट्रेन के पैंट्रीकार में छापेमारी की। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से 50 पैकेट व जयनगर लोकमानय तिलक ट्रेन के पैंट्री कार 12 पैकेट अमान्य पानी की बोतलें बरामद की गयी।
इस बाबत जानकारी देते हुये आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया ने बताया कि पैट्री कार में अमानक पानी की बोतल बेचे जाने की शिकायत रेल यात्रियों ने की थी। जांच के दौरान करीब 720 लीटर पानी अमानक पानी को जब्त किया गया है। जांच अभियान में सीनियर डीसीएम, एसीएम, आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया, पीके चौधरी सहित अन्य शामिल थे।