समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

परीक्षा से पहले पैसों के साथ अभ्यर्थियों से लेते थे मूल प्रमाण पत्र भी, मेडिकल कॉलेज के छात्रों को बनाते थे स्काॅलर

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : नीट यूजी की परीक्षा में स्कॉलर को बैठाने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों शख्स डॉ. रंजीत कुमार व रामबाबू मल्लिक को मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है। एफआईआर के वादी थानाध्यक्ष खुद ही बने हैं। बताया गया है कि पुलिस को दोनों के फोन से अन्य सुराग भी मिले हैं जिसके आधार पर छापेमारी जारी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन में कई अहम जानकारियाँ छुपी हैं।

उनके मोबाइल से न केवल अन्य गैंग सदस्यों के नामों का खुलासा होने की उम्मीद है, बल्कि दस्तावेज जैसे एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और अभ्यर्थियों की तस्वीरें भी बरामद हुई हैं जिसके आधार पर स्काॅलर व अभ्यर्थी तक पहुंचा जा सकता है। पुलिस इन दस्तावेजों के आधार पर असली अभ्यर्थियों की पहचान कर उनसे भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस रैकेट से जुड़े और भी नाम सामने आने की संभावना है। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एनटीए द्वारा भी मामले की जांच की जा सकती है।

IMG 20250420 WA0005

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

इधर समस्तीपुर पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि इस तरह का फर्जीवाड़ा परीक्षा प्रक्रिया में कैसे संभव हो पाया। अगर इसमें परीक्षा केंद्र की भी भुमिका संदिग्ध है तो इसकी भी जांच की जाएगी। इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार डॉ. रंजीत और रामबाबू एक दूसरे को कई वर्षों से जानते थे और कई साल से यह गोरखधंधा चला रहे थे। बताया गया है कि डॉ. रंजीत अभ्यर्थी जुटाता था और रामबाबू पटना के माफिया के जरिए स्कॉलर की व्यवस्था करता था। रामबाबू और उसके ग्रुप के लोगों का बिहार और बिहार के बाहर के मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से संपर्क है।

20250505 121450 scaled

यह गैंग मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को पैसों का लालच देकर आसानी से स्कॉलर बनने के लिए तैयार कर लेते हैं। बताया गया है कि असली अभ्यर्थियों से यह लोग एडवांस में कुछ ही पैसे लेते थे लेकिन मैट्रिक व इंटर के मार्कशीट, सर्टिफिकेट समेत अन्य आरिजनल कागजात गिरवी के तोर पर रखवा परीक्षा पास करा देने की गारंटी देते थे। परीक्षा पास होने पर यह लोग अभ्यर्थियों को सभी सर्टिफिकेट तभी वापस करते थे जब इन्हें इनका पूरा पैसा मिल जाता था।

IMG 20240904 WA0139

इधर सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पांडेय की माने तो इन दोनों के अलावे इनके गैंग में कई अन्य हाई प्रोफाइल लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिसकी जांच की जा रही है। इनके द्वारा देश के कई मेडिकल काॅलेजों में सेटिंग कर नामांकन कराया जाता था। इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है की इनके गैंग के द्वारा देश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में फर्जी तरीके से अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराकर एमबीबीएस में दाखिला कराया गया है।

IMG 20250404 WA0105 1

संजीव मुखिया के गैंग से इन दोनों के जुड़े होने के सवाल पर एसडीपीओ ने बताया की अभी मामले की जांच चल रही है, अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया जा सकता है। बताया गया है कि इन दोनों के द्वारा मेडिकल के अलावे इंजीनियरिंग, बीसीए, एमबीए, बीटेक, बीएड, डीएलएड आदि कोर्सों में छात्रों से मोटी रकम लेकर एडमिशन कराया जाता था।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

कई परीक्षा में पास कराने का ठेका लेते थे फर्जीवाड़ा करने वाले :

परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले डॉ. रंजीत व रामबाबू मल्लिक ने बताया कि वे केवल मेडिकल की परीक्षा ही नहीं अन्य कई तरह की परीक्षा को भी पास कराने का ठेका लेते थे। जिन छात्रों से सौदा तय हो जाता था, उनसे बिना डेट भरा हस्ताक्षर किया हुआ एवं राशि भरा हुआ चेक एवं मूल प्रमाण पत्र गिरवी के रूप में रखते थे। उनके द्वारा बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत अन्य जगहों पर पचास से अधिक एजेंटों को बहाल करके रखा गया है जो छात्रों को फंसाकर इनके पास लाते थे।

IMG 20250204 WA0010

वर्जन :

नीट यूजी परीक्षा में साॅल्वर को बैठाने के मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। दोनों के फोन से कई अहम सुराग हाथ लगे है। फोन से प्राप्त डाक्यूमेंट से कुछ छात्रों की पहचान हुई है जिनके नाम पर परीक्षा केन्द्र पर फर्जीवाड़ा कर उनके बदले दूसरे छात्रों से परीक्षा दिलवाई गयी थी। उन सभी छात्रों की पहचान के लिए सत्यापन किया जा रहा है। जांच के बाद ही इस मामले पर कुछ बताया जा सकता है। अभी कुछ भी बताना मतलब जांच को प्रभावित करना होगा।

– संजय पांडेय, सदर-1 एसडीपीओ, समस्तीपुर

IMG 20241218 WA0041

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150