शहर के सोनवर्षा चौक के पास ग्रामीण चिकित्सक के बंद घर से लाखों रूपये के जेवर व सामान की चोरी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा चौक के पास एक ग्रामीण चिकित्सक के बंद घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसको लेकर पीड़ित राम शंकर श्रीवास्तव ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है। पीड़ित ने बताया कि वह भागलपुर में ग्रामीण चिकित्सक का काम करते है। समस्तीपुर वाले घर पर उनकी पत्नी रहती थी। पिछले हफ्ते ही वह सोनवर्षा चौक स्थित घर में ताला लगाकर भागलपुर उनके पास गई थी। इस बीच गुरुवार को उनके पड़ोसी विनय कर्ण ने सूचना दी की अज्ञात चोरों ने करकट काटकर घर से सामान की चोरी कर ली है।
सूचना पर पहुंचे पीड़ित राम शंकर श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मुफस्सिल थाने को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित ग्रामीण चिकित्सक का बताना है की उनकी पत्नी के मायके में शादी के समय मिले सारे जेवर व महंगे कपड़े यहीं थे। इसके अलावे नगद रूपया भी घर में था। इधर घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़ित की सूचना पर पुलिस टीम जांच के लिये गयी थी। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।