BREAKING : समस्तीपुर स्टेशन से खुलते ही बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, भोला टॉकीज गुमटी बंद होने पर लगा भयंकर जाम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर रेल महकमे से आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो गया। इस कारण शहर के ताजपुर रोड पीर स्थान के पास ट्रेन करीब 9:50 बजे से खड़ी रही। इधर समस्तीपुर-कर्पूरीग्राम रेलमार्ग पर अवस्थित भोला टॉकीज 53A गुमटी बंद होने के कारण शहर के ताजपुर रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
यात्री आयुष राज ने बताया कि समस्तीपुर स्टेशन से यह ट्रेन ज्यों ही खुली और ताजपुर रोड में ओवरब्रिज को पार कर रही थी कि अचानक से रूक गयी। करीब आधे घंटे तक रूकी रही तो ट्रेन के टीटी से जानकारी मिली की इंजन फेल हो गया है।
इधर पूछे जाने पर समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि समस्तीपुर स्टेशन से ट्रेन करीब 9:50 बजे रात्रि में रवाना हुई। लेकिन स्टार्टर सिग्नल पार करते ही इंजन में तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गयी। अधिकारियों की टीम ने करीब 10:25 बजे सूचना दी कि 15203 का इंजन फेल हो गया है। रिलीफ इंजन की मांग की गयी है।
इधर समस्तीपुर यार्ड से रिलीफ इंजन की व्यवस्था की गयी है। समाचार लिखे जाने तक ट्रेन करीब दो धंटे से रूकी हुयी थी।जिस कारण समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर अप रेलमार्ग पर अन्य ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। मिली जानकारी के अनुसार करीब 11:10 बजे रात्रि में इसे रवाना किया गया है। इधर जाम लगने की सूचना पर जब तक ट्रेन खड़ी रही तब तक भोला टॉकीज गुमटी को खोला गया और ताजपुर रोड से जाम हटाया गया।