दलसिंहसराय में NH-28 पर भीषण हादसे में बाइक के उड़े परखचे, पॉलिटेक्निक के छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौ’त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां गुरुवार की दोपहर NH-28 पर ढेपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक और तेज रफ्तार ट्रक के बीच टक्कर हो गयी जिसमें बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक की पहचान वैशाली जिले के गदाई सराय के राजीव कुमार के पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है।
बताया गया कि विभूतिपुर थाने के टभका स्थित पॉलिटेक्निक में मृतक शिवम द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान हुई। इधर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं ठोकर मारनेवाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में दलसिंहसराय थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया की घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। ट्रक को जब्त कर लिया गया है, वहीं चालक भागने में सफल रहा। मृतक के परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी।