5 मई तक बिहार के 26 जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी
मई महीने की शुरुआत होते ही बिहार के कई जिलों में मौसम का विकराल रूप देखने को मिला. सुबह के समय जोरदार गरज और ओले गिरने की आवाज के साथ पटना समेत आस-पास के जिलों के लोगों की नींद खुली. जब कमरे से बाहर जाकर देखा तो दिन में भी अंधेरा छाया हुआ था. मूसलाधार बारिश हो रही थी. साथ ही मेघगर्जन और खूब बिजली चमक रही थी. यही सिलसिला दिनभर रहा. लगभग 15 जिलों में रेड अलर्ट के दायरे में बारिश हो रही थी.
सिर्फ गुरुवार तक ही नहीं मौसम का यह बदला हुआ मिजाज 05 मई तक जारी रहने की संभावना है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 05 मई तक चेतावनी जारी कर दी है. साथ ही मौसम खराब होने पर लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है.
आईएमडी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आस-पास के क्षेत्रों पर ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है. एक ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण-पूर्व राजस्थान के मध्य भागों और आस-पास के क्षेत्रों पर स्थित है. एक उत्तर-दक्षिण दिशा में ट्रफ रेखा दक्षिण-पूर्व राजस्थान और आस-पास के क्षेत्रों पर स्थित ऊपर के चक्रवातीय परिसंचरण से लेकर उत्तर केरल तक फैली हुई है. उत्तर बांग्लादेश और आस-पास के क्षेत्रों पर स्थित ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है और अब यह समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच देखा जा रहा है.
05 मई तक अलर्ट क्यों
पटना स्थित आईएमडी के निदेशक आशीष कुमार के अनुसार, एक्टिव मौसमी सिस्टमों और राज्य के वायुमंडल में आद्रता में वृद्धि होने के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश में 07 मई तक वर्षा (10-50mm) की गतिविधि का दौर रहने का पूर्वानुमान है. 05 मई तक बिहार के कुछ स्थानों में मेघगर्जन, वज्रपात, तेज सतही हवा (40-50 kmph) की प्रबल संभावना है.
2 मई को इन जिलों में बारिश की संभावना
आज यानी 02 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिम यानी पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य यानी सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, दक्षिण-पश्चिम यानी बक्सर, भोजपुर, अरवल, भभुआ रोहतास, औरंगाबाद और दक्षिण मध्य भाग यानी पटना, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय लखीसराय, शेखपुरा और जहानाबाद जिलों में मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा 30-40 किमी/घंटा चलने की संभावना है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया गया है.
3 मई को इन जिलों में येलो अलर्ट
कल यानी 03 मई को उत्तर बिहार के सभी जिलों जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा 30-40 किमी/घंटा चलने की संभावना है. इन जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
4 मई को इन जिलों में होगी बारिश
04 मई को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, अरवल, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, पटना, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय लखीसराय, शेखपुरा, जहानाबाद, जमुई, बांका, भागलपुर, खगड़िया और मुंगेर में बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा 30-40 किमी/घंटा चलने की संभावना है. इन जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
5 मई को बिहार में यहां होगी बारिश
05 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा 30-40 किमी/घंटा चलने की संभावना है. इसके अलावा दूसरे जिलों का मौसम शुष्क रहेगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलट जारी किया है.