घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौ’त, कल निर्माणाधीन ताजपुर- बख्तियारपुर फोरलेन में काम करने के दौरान बेकाबू हाईवा ने मार दी थी ठोकर
समस्तीपुर/ताजपुर : निर्माणाधीन ताजपुर- बख्तियारपुर फोरलेन पर हाईवा से कुचलकर घायल हुए मजदूर की इलाके के दौरान मौत हो गई। बता दें की बुधवार शाम को रामापुर महेशपुर के निकट चंदौली की तरफ दुर्घटना हुआ था।
मृतक की पहचान हलई थाना के चकभेली गांव के राकेश कुमार के रूप में हुई है। आक्रोशित मजदूर और स्वजन शव को लेकर फोरलेन के कैंप पर पहुंचे और उचित मुआवजे की मांग करने लगे। निर्माणाधीन एजेंसी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षेप के बाद लोगों द्वारा शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
बताया गया कि वह निर्माणाधीन फोरलेन पर अलकतरा मिलाकर गिट्टी गिराने का काम जारी था। मजदूर भी उसी में काम कर रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही हाईवा ने उसे कुचल दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। साथियों ने उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गई। बाद में मजदूर का शव गुरुवार की सुबह दरभंगा से लाया गया है।
आक्रोशित मजदूर और स्वजनों ने शव को हलई थाना के चलालसाही स्थित फोरलेन के कैंप पर रख मजदूर के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे। लोगों की मांगों को निर्माणाधीन एजेंसी द्वारा मान लिये जाने पर लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये।