बिहार में सरकारी टीचर ने ग्रुप में लिखा ‘आई लव पाकिस्तान’, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया सस्पेंड
देश में पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में सिवान के एक सरकारी शिक्षक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजन पोस्ट किया. जांच के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षक नसीर अहमद को निलंबित कर दिया है. शिक्षक का नाम नसीर अहमद है.
वह महाराजगंज प्रखंड के प्राथमिक विधालय मखतब रतनपुरा स्कूल का शिक्षक बताया जा रहा है. दो दिन पहले एक इमोजी व्हाट्सऐप ग्रुप में पोस्ट किया गया था, जो वायरल होने लगा. इमोजी शिक्षकों के वाट्सऐप ग्रुप पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डाली थी. टीचर नसीर अहमद ने ‘पाकिस्तान आई लव यू’ लिखकर GIF इमेज वाट्सअप ग्रुप पर पोस्ट किया था.
देश विरोधी पोस्ट को देखते ही लोग इस मामले में आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग करने लगे. नसीर ने बीआरसी एचएम व्हाट्सऐप महाराजगंज के नाम से चल रहे ग्रुप में पोस्ट किया गया था. जब मामले ने तूल पकड़ा तो जांच की गई.
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, ‘एक टीचर ने एचएम व्हाट्सऐप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था. सत्यापन के बाद जांच की गई. फिर उसे निलंबित कर दिया गया है. निलंबित की सूचना विभाग को दे दी गई है. विभाग से आदेश आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उसका पालन किया जाएगा.फिलहाल शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.’
पूरा मामला महाराजगंज प्रखंड के प्राइमरी स्कूल मकतब रतनपुरा का है. सस्पेंड किए गए टीचर नसीर अहमद का कहना है कि मैसेज गलती से पोस्ट हो गया था. विभाग ने सख्त एक्शन लेते हुए टीचर को सस्पेंड कर दिया है. इधर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सिवान ने बताया कि निलंबन के साथ ही मामले की जांच आगे भी जारी है. अगर अंसारी के खिलाफ और सबूत मिलते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.