सिंघियाखुर्द में AYPL डे-नाइट क्रिकेट मैच में डॉ. सिंह ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर विधानसभा के अंतर्गत स्थित सिंघियाखुर्द में AYPL डे-नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह को बुलाया गया। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने अपने जिला के प्रसिद्ध खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए कहा कि समस्तीपुर के क्रिकेटर अनुकूल राय और वैभव सूर्यवंशी ने न केवल अपने जिला और राज्य का नाम रोशन किया, बल्कि उन्होंने विश्वभर में अपनी पहचान बनाई और इतिहास भी रचा।
डॉ. सिंह ने खिलाड़ियों से अपील की कि वे भी अपने जिला और राज्य का नाम ऊंचा करें और अच्छे प्रदर्शन से नए कीर्तिमान स्थापित करें। डॉ. सिंह ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और यह भी कहा कि किसी भी जरूरत के समय वे हर संभव मदद प्रदान करने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर गुलशन कुमार मुखिया जी, अमित कुमार बबलू, कौशल सिंह, बिलट सिंह, धीरज जी, नवीन जी, रितेश जी, दीपक जी और अन्य खिलाड़ी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।