विश्व महावारी दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ में ‘चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो’ कार्यक्रम का आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ में विश्व महावारी दिवस के अवसर पर ‘चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के वर्ग छह, सात एवं आठ की छात्राओं के बीच रेड डॉट चैलेंज क्विज का भी आयोजन हुआ। विद्यालय के मीना मंच की सुगमकर्ता शिक्षिका शर्मा सुषमा सुरेंद्र ने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता एवं पोषण के बारे में विस्तार से बताया।
विद्यालय के मीना मंच की अध्यक्षा सह उप शिक्षा मंत्री स्वाति के नेतृत्व में मीना प्रेरकों ने माहवारी जागरूकता से संबंधित नाटक का भी मंचन किया। कार्यक्रम का संचालन बाल संसद की प्रधानमंत्री पी. दिव्यांशी ने किया। मीना मंच के छात्राओं ने वर्ग 6 से 8 तक प्रत्येक वर्ग से एक-एक पावर एंजल मीना का भी चयन किया। ये पावर एंजल अब अपने अपने वर्ग की मीना प्रेरकों का नेतृत्व करेंगी. मौके पर पूनम सिंहा, संगीता कुमारी, रेखा कुमारी, कुमारी प्रतिभा, पूनम कुमारी, फरहत परवीन आदि उपस्थित थे।
7 वर्षों से चल रहा अभियान :
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने बताया कि बालिकाओं के माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर विद्यालय के द्वारा वर्ष 2018 में विश्व माहवारी दिवस के दिन ही चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। मीना मंच की बालिकाओं के द्वारा संचालित यह नवाचार विगत 7 वर्षों से अनवरत जारी है। विद्यालय की इस विशेष पहल से न केवल किशोरी छात्राएं माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन के गुर सीख रही हैं बल्कि गांव की महिलाओं में भी इसको लेकर काफी जागरूकता आई है। इस कार्यक्रम की बदौलत बालिकाओं के छीजन दर में अप्रत्याशित सुधार हुआ है। विद्यालय के पिंक रूम में उपलब्ध सुविधाओं का ही परिणाम है कि अब माहवारी के दौरान भी बालिकाएं विद्यालय आने में कोई संकोच महसूस नहीं करती हैं।
समस्तीपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ में विश्व महावारी दिवस के अवसर पर चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यक्रम का किया गया आयोजन।#Samastipur pic.twitter.com/Ux6FtE1JjT
— Samastipur Town (@samastipurtown) May 28, 2025