समस्तीपुर स्टेशन पर माघ पूर्णिमा स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ में हुई कमी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : माघ पूर्णिमा स्नान के लिए प्रयागराज जाने को श्रद्धालुओं की भीड़ समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को थमी तो रेल कर्मियों, आरपीएफ, जीआरपी के साथ-साथ आम यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। बुधवार को समस्तीपुर स्टेशन से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ कम रही। इससे पहले सोमवार व मंगलवार को सभी ट्रेनों में बेतरतीब भीड़ थी। प्लेटफार्म पर ट्रेनों के रूकने के बाद ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्री धक्का-मुक्की करते दिखे थे, भीड़ के कारण कई ट्रेनों का फाटक ही नहीं खुला तो स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के आधे दर्जन से अधिक एसी बोगी के खिड़की का यात्रियों ने शीशा तोड़ दिया था।
वहीं मंगलवार को अत्यधिक भीड़ के कारण पवन एक्सप्रेस को प्रयागराज- बनारस नहीं भेज कर मनकपुर से डायवर्ट करने का निर्णय किया गया था। मनकपुर के रास्ते औनिहार होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए ट्रेन रवाना की गई थी। लेकिन बुधवार को स्टेशन पर भीड़ कम होने पर पवन एक्सप्रेस को भी समय से निर्धारित रूट प्रयागराज- बनारस होकर भेजा गया। बता दें कि बुधवार को माघ पूर्णिमा स्नान के लिए प्रयागराज जाने के लिये सोमवार व मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर उमड़ी रही।
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस मामले में दो और गिरफ्तार :
मधुबनी, दरभंगा व समस्तीपुर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव मामले में रेल पुलिस ने दो और युवक को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि दो और युवकों को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव मामले में चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले सोमवार की रात भी चार युवको को गिरफ्तार किया गया था। माघ पूर्णिमा स्नान के लिये यात्रियों की सुविधा को लेकर समस्तीपुर मंडल द्वारा 11 फरवरी को दरभंगा, रक्सौल, जयनगर व सहरसा स्टेशनों से प्रयागराज होते हुए कानपुर के लिए चार विशेष ट्रेनों का परिचालन किया गया जिसके बाद 12 फरवरी बुधवार को लोगों ने माघ पूर्णिमा स्नान किया। इस दौरान बुधवार को प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ काफी कम हो गयी।
ट्रेन पर पथराव मामले में रेलवे कर सकती है बड़ी कार्रवाई :
पिछले कई दिनों से महाकुंभ में जाने वाली ट्रेनों पर पथराव की घटना पर अब रेलवे एक्शन लेने जा रही है। सूत्रों के अनुसार रेलवे के सीनियर अधिकारियों ने ट्रेनों पर पथराव करने वाले लोगों को गिरफ्तार करके उनसे नुकसान की भरपाई करने का आदेश दिया है। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव मामले में रेलवे पुलिस द्वारा अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि इस घटना में ट्रेन में एसी कोच के अंदर बैठे यात्री बाल-बाल बच गए थे। तोड़फोड़ के दौरान खिड़की का जो शीशा था वो पूरी तरह से उखड़ गया और वो यात्रियों की तरफ जाकर गिर गया। अगर किसी यात्री के शरीर में या आंख में कांच का टुकड़ा चला जाता तो घटना बड़ी हो सकती थी।