समस्तीपुर में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश; ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर, ढक्कन, स्प्रिट, कार समेत अन्य सामान बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर थाने की पुलिस ने शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में छापेमारी कर नकली शराब बनाने की एक मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इस दौरान भारी मात्रा में डुप्लीकेट विदेशी शराब, ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर और ढक्कन, स्प्रिट, एक कार तथा नकली शराब बनाने प्रयुक्त अन्य सामान बरामद करते हुए एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है।
इस दौरान एक बदमाश भागने में सफल भी रहा जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं गिरफ्तार कारोबारी की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाला निवासी संजय कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई थी।
पुलिस टीम ने छापेमारी में 375 एमएल की 46 बोतल विदेशी शराब, ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर और ढक्कन, भारी मात्रा में स्प्रिट, एक गैस सिलेंडर और एक कार जब्त किया है। मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। प्रोफेसर कॉलोनी में शिवनारायण यादव के किराए के मकान में चोरी-छिपे नकली विदेशी शराब बनाने के अवैध कारोबार की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद सब-इंस्पेक्टर इकरार फारुखी के नेतृत्व में नगर पुलिस टीम के द्वारा उक्त स्थान पर छापेमारी की गई।