डुगडुगी बजाकर पुलिस ने शेखटोली में वारंटी के घर पर किया इश्तेहार चस्पा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर थाना की पुलिस ने शेखटोली मुहल्ले में पुलिस ने डुगडुगी बजाकर फरार चल रहे एक वारंटी के घर पर इश्तेहार चस्पा किया। नगर पुलिस ने कार्रवाई कोर्ट के निर्देश पर किया। फरार वारंटी की पहचान शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजेश कुमार गुप्ता के रूप में की गई है। मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि उसके विरुद्ध चेक बाउंस का मामला चल रहा है। वह इस मामले में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा है। कोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।