ट्रेन में छूटे यात्री के बैग को बरामद कर समस्तीपुर RPF ने सुरक्षित लौटाया
समस्तीपुर : रेल सुरक्षा बल (RPF) की सतर्कता और तत्परता से एक यात्री का छूटा हुआ बैग सुरक्षित रूप से बरामद कर वापस कर दिया गया।सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को मिली सूचना के अनुसार ट्रेन के कोच संख्या ए-3, बर्थ नंबर 61 पर यात्री का बैग छूट गया था। यात्री ने रेल मदद पर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल मनोज कुमार काजी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैग को बरामद कर पोस्ट पर सुरक्षित रखा और यात्री को सूचित किया।
सूचना पाकर यात्री के रिश्तेदार संतोष कुमार पोस्ट पर पहुंचे और दिए गए मोबाइल नंबर से यात्री से संपर्क कर सामान की पहचान की। पूर्ण संतुष्टि के बाद बैग उन्हें सुपुर्द किया गया। बरामद बैग में कपड़े, कॉस्मेटिक सामान और एक सोने की ताबीज सहित लगभग 75 हजार मूल्य का सामान था। अपना सामान पाकर यात्री और उनके परिजन काफी संतुष्ट हुए और आरपीएफ को धन्यवाद दिया।

